नेपाल के पश्चिमी नवलपरासी में पेड़ से कुचलकर एक युवक की मौत हो गई।
रामग्राम नगर पालिका वार्ड नंबर चार के बरिहावा में पीपल के पेड़ से कुचल कर एक युवक की मौत हो गयी।
रामग्राम नगर पालिका में उज्जैनी के 40 वर्षीय सुवान अली की पेड़ काटने के दौरान पेड़ से कुचलकर मौत हो गई।
एक युवक ने अपनी ही जमीन पर पीपल का पेड़ काटते समय पेड़ से छलांग लगा दी और शनिवार दोपहर करीब 3 बजे उसकी मौत हो गई। जिला पुलिस कार्यालय, पश्चिम नवलपरासी के अनुसार, मृतकों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल पृथ्वीचंद्र में रखा गया है।
महेश यादव
Share to World








Be First to Comment